भागलपुर, अगस्त 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि : वृंदावन खगौल निवासी उमेश यादव के नाबालिग पुत्र बिजय कुमार को किउल रेल पुलिस द्वारा हथकड़ी लगाकर किउल रेलवे स्टेशन परिसर में सार्वजनिक रूप से घुमाए जाने की घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों की खुली अवहेलना और कानून का मखौल बताया जा रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) लखीसराय जिला इकाई ने पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि नाबालिगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार पूरी तरह से गैरकानूनी है और इससे किशोर न्याय अधिनियम की मंशा को ठेस पहुँचती है। भाकपा ने राज्य सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का कहना है कि यदि इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए ग...