भागलपुर, नवम्बर 28 -- कजरा। परीक्षा मामलों के जानकार शिक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने आधिकारिक रूप से सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा की अधिसूचना 27 नवंबर को जारी कर दी है। यह परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाती है। इच्छुक उम्मीदवार से 18 दिसंबर तक आधिकारिक सीटीईटी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो पालियों में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...