भागलपुर, नवम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले से चयनित 19 सदस्यीय स्काउट-गाइड टीम 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए शुक्रवार को लखीसराय से लखनऊ के लिए रवाना हुई। यह राष्ट्रीय जंबूरी भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित डायमंड जुबिली समारोह का भव्य आयोजन है, जो डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना, सेक्टर-15, आवास विकास परिषद, लखनऊ में आयोजित हो रहा है। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मृत्युंजय कुमार ने जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में लगभग 30,000 भारतीय स्काउट-गाइड, 2,000 विदेशी प्रतिनिधि तथा 3,000 से अधिक स्टाफ एवं स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। इस जंबूरी में बिहार के 35 जिलों की टीमें राज्य की कला, संस्कृति...