अररिया, नवम्बर 25 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 किनारे सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के बगल स्थित शिवदानी सिंह बच्चन के पक्के मकान में एक 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। धक्का इतना तेज था कि मकान की दीवारें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं और पिलर में भी दरारें आ गई। ग्रामीणों को घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उन्होंने ट्रक को मकान से सटा देखा। सौभाग्य से न तो चालक को चोट लगी और न ही घर के अंदर रह रहे किसी सदस्य को कोई नुकसान हुआ। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बगल के मकान पर भी इसका असर महसूस किया गया। ट्रक में ईंट लदी हुई थी और वह संभवतः मोकामा से देवघर की दिशा में जा रहा था। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार पाया गया। घटना की सूचना मिलन...