भागलपुर, नवम्बर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में 16 नवंबर रविवार को शहर के पुरानी बाजार बड़ी पोखर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार प्रज्ञालयम में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सुबह 9:30, जबकि पहला राउंड 10:00 बजे से शुरू होगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों के बीच कुल 25 हाजत रुपये की राशि वितरण किया जाएगा। खिलाड़ियों को उनके अर्जित अंक के आधार अलग अलग कैटेगिरी में राशि दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अब तक पूरे बिहार से लखीसराय, भागलपुर, बेगूसराय, दरभंगा, गया, नालंदा , नवादा, खगड़िया, जमुई जिले के खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...