भागलपुर, अगस्त 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान तेज कर दिया है। रविवार की रात पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान चलाकर वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान अपराध नियंत्रण और 'संध्या-गश्ती के तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मार्ग और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने खासकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान, अवैध हथियार, विस्फोटक या प्रतिबंधित वस्तु की खोजबीन की गई। साथ ही, शराबबंदी कानून के उल्लंघन को रोकने के लिए शराब तस्करी पर विशेष फोकस किया गया। पुलिस ने ट्रक, पिकअप व निजी गाड़ियों की भी जांच की, त...