भागलपुर, सितम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । कार्यपालक सहायकों के अधिकारों और हितों की रक्षा को लेकर रविवार को समाहरणालय धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस धरना में जिलेभर से बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल हुए और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, लखीसराय इकाई के पदाधिकारियों ने किया। धरना में भाग ले रहे वक्ताओं ने कहा कि कार्यपालक सहायक लंबे समय से अपनी समस्याओं और जायज़ माँगों को सरकार के सामने रखते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मजबूर होकर आज उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी माँगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक और उग्र रूप दिया जाएग...