अररिया, अगस्त 19 -- रामगढ़, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरौरा गांव में सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान बहरौरा गांव निवासी सहदेव मांझी के पत्नी सुमा देवी के रूप में किया गया है। जो अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री करती थी जिसे गुप्त सूचना पर एस आई महेश कुमार द्वारा गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक सुरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...