भागलपुर, अगस्त 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को 'लाइन डे' के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन ग्राउंड में सिपाहियों की परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सलामी परेड से हुई, जिसमें जवानों ने अनुशासन और दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जवानों की ड्रेस, अनुशासन, शारीरिक क्षमता और मार्च पास्ट की गति पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल का मुख्य दायित्व कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है। इसके लिए अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और समय पर ड्यूटी का निर्वहन बेहद जरूरी है। उन्होंने जवानों को हमेशा तत्पर रहने और जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बर...