भागलपुर, नवम्बर 16 -- मुंगेर। हथियार निर्माण में प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव (लखीसराय), बिट्टू कुमार उर्फ मो. खान, मो. चांद, मो. गुलजार, मो. शहनवाज और मो. राज उर्फ राजू (सभी मुंगेर जिला निवासी) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि मुंगेर से आए कारीगर तकनीकी रूप से हथियार निर्माण का काम करते थे, जबकि घर का मालिक उन्हें सहयोग और सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध कराता था। तलाशी के दौरान घर से भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार एवं उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने घर के अंदर से एक कट्टा, 2 कारतूस, 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बटग्रिप, 31 बैरल प्लेट, 6 बिजली मोटर, दो मोटरसाइकिल सहित कुल 29 प्रकार की सामग्री बरामद की। इसके अतिरिक्त लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, कटर, हथौड़ी, कैलीपर, लोहे का बुरादा भरे बोरे और कई औजा...