भागलपुर, अक्टूबर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय, लखीसराय के निर्देशन में सात स्वीप आइकॉन के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने की पहल जारी है। स्वीप आइकॉन कलाकार नवल कव्वाल के द्वारा मतदाता जागरूकता पर विशेष गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ाया। वहीं अन्य आइकॉन द्वारा खेल प्रतियोगिता, रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अब जब चुनाव में मात्र 26 दिन शेष हैं, तो मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और तेज़ किया जाए। सभी स्वीप आइकॉन को बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, विशेषकर...