भागलपुर, अक्टूबर 4 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि भारतीय रेल द्वारा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन पर "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्वच्छता निरीक्षक आशुतोष कुमार ने किया। इस दौरान रेलवे कर्मियों, अधिकारियों और सफाईकर्मियों ने हाथों में झाड़ू उठाकर स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय और जल स्रोत क्षेत्रों की सफाई की। इस अभियान में पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग, पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल की सक्रिय भागीदारी रही। विभाग की ओर से सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों को "जीरो वेस्ट स्टेशन" यानी कचरा-मुक्त स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्लेटफार्म और परिसर में गंदगी व कचरे को पूरी तरह समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताय...