भागलपुर, नवम्बर 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन पर आग की घटना ने बड़ी लापरवाही और व्यवस्थागत कमियों को उजागर कर दिया है। समय रहते दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा जंक्शन पर भारी तबाही हो सकती थी। किऊल स्टेशन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर ही सभी प्रमुख रेलवे कार्यालय, जैसे पूछताछ केंद्र, आरएमएस, स्टेशन मास्टर, क्रू लॉबी, टिकट निरीक्षक, आरपीएफ, जीआरपी, खानपान सेवा, पार्सल ऑफिस तथा स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय स्थित हैं। अंग्रेजों के जमाने में निर्मित ये इमारतें 100 वर्ष से अधिक पुरानी और बेहद जर्जर स्थिति में हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों की मांग है कि इन पुराने भवनों को तत्काल हटाकर स्टेशन के दक्षिण दिशा में बुकिंग कार्यालय के पास एक भव्य स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जाए। साइड में...