सुपौल, अगस्त 5 -- इसी रास्ते से होकर यात्री जाते हैं स्टैंड की ओर, बारिश के समय होता है फिसलन डीआरएम ने आवागमन को सुगम बनाने के लिए सीढ़ी निर्माण का दिया था निर्देश लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 से होकर स्टैंड जाने वाले रास्ते पर आज तक सीढ़ी नहीं बनाई गई है, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। मिट्टी भरे ढलान से उतरते समय लोग फिसलकर गिर जा रहे हैं और चोटिल भी हो रहे हैं। रेल प्रशासन की ओर से पहले भी निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के तत्कालीन डीआरएम ने संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया था कि यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने हेतु शीघ्र सीढ़ी निर्माण कराया जाए। लेकिन कई महीने बीतने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे यात्...