भागलपुर, अक्टूबर 12 -- लखीसराय। स्वच्छता पखवाड़ा (01 से 15 अक्टूबर 2025) और विशेष अभियान 5.0 (01 से 31 अक्टूबर 2025) के तहत दानापुर मंडल में रविवार को लखीसराय जंक्शन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता एवं जन-जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट की सघन सफाई की गई और यात्रियों के बीच 'अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों से सीधे संवाद स्थापित कर स्टेशन परिसर में उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था एवं सेवा गुणवत्ता पर उनकी प्रतिक्रिया ली। यात्रियों ने अपने सुझाव एवं अपेक्षाएं साझा की, जिन्हें अधिकारियों द्वारा गंभीरता से दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यात्रियों को स्टेशनों की स्वच्छता और रखरखाव में सहयोग देने का आह्वान किय...