भागलपुर, अक्टूबर 4 -- लखीसराय । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने पुनर्निर्मित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी और छात्रों को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने बताया कि अब छात्रों को शिक्षा ऋण में और अधिक सहूलियत दी जा रही है। इसके साथ ही कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में दोगुनी छात्रवृत्ति राशि का सीधा हस्तांतरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से लाखों परिवारों को शिक्षा की दिशा में नई ऊर्जा और आर्थिक संबल मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान दोनों शीर्ष नेताओं ने क...