भागलपुर, अक्टूबर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। देशव्यापी सेवा पर्व के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न सामाजिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला अतिथि गृह रोड स्थित परिया पोखर में स्वच्छता सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुंगेर वन प्रमंडल अंतर्गत लखीसराय वन प्रक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी उत्तम कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वनपाल कुमोद कुमार, अनुभव कुमार, किरण कुमार, अनन्या कुमारी, चंदन कुमार, मुन्ना कुमार, रवि कुमार, अभय कुमार, विपिन कुमार, सत्यम, राकेश कुमार, सत्येंद्र तथा अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में वनरक्षी एवं अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने पोखर के आसपास सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के कर्मियों ने परिया पोखर क...