अररिया, सितम्बर 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार की देर शाम को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचन से संबंधित विभिन्न उड़न दस्तों और जांच टीमों-एफएसटी फ्लाइंग स्क्वायड टीम, एसएसटी स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीएसटी वीडियो सर्विलांस टीम आदि की जानकारी के लिए किया गया था। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी टीमों को सक्रिय किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेल टैक्स विभाग के नेतृत्व मे...