भागलपुर, अक्टूबर 27 -- लखीसराय। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लखीसराय शहर के घाटों और मंदिरों में सजावट का कार्य जोर-शोर से जारी है। शहर के नया बाजार स्थित सूर्यनारायण घाट पर स्थापित सूर्य भगवान की प्रतिमा का रंग-रोगन कर नया रूप दिया गया है। प्रतिमा के साथ-साथ मंदिर परिसर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिससे पूरा घाट आस्था और सौंदर्य का संगम बन गया है।छठ पर्व के अवसर पर इस बार शहर के अधिकांश घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। इन प्रतिमाओं को फूलों, झालरों और रंगीन लाइटों से सजाया गया है। श्रद्धालु सुबह-शाम घाटों पर पहुंचकर सफाई और सजावट में भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।नया बाजार सूर्यनारायण घाट के अलावा प्रभात चौक पर भी भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है, जहां श्रद्धा...