भागलपुर, अक्टूबर 23 -- चानन, निज संवाददाता । भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास द्वारा चानन इलाके के विभिन्न मतदान केन्द्रों के साथ ही संवेदनशील इलाके का दौरा कर निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रिया कुमारी, मनरेगा कनीय अभियंता मनीष कुमार चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। बूथ निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकी पूरी मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। इस दौरान कुंदर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों से बातचीत करते हुए...