भागलपुर, अक्टूबर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। भाकपा माले से संबद्ध सीपीआईएम लखीसराय जिला कमेटी की बैठक रविवार को पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार की मौजूदगी और मोती साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण राजनीतिक और संगठनात्मक निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि सीपीआईएम बिहार की भ्रष्ट एवं जनविरोधी सरकार को पराजित कर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए जनता के बीच व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगी। पार्टी ने प्रशांत किशोर द्वारा राज्य मंत्रियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की। साथ ही, किशोर द्वारा राजनीति में पैसों के अत्यधिक उपयोग और उनके आर्थिक स्रोतों की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई। बैठक में हाल ही में वोटर लिस्ट से 69 लाख नाम हटाने...