अररिया, सितम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि मंगलवार को लाइन डे के अवसर पर सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में नवनियुक्त सिपाहियों द्वारा आयोजित परेड और पी.टी. शारीरिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें प्रशिक्षणरत सिपाहियों की अनुशासन, तालमेल और शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारीगण एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। नवनियुक्त सिपाहियों ने निर्धारित समय पर मैदान में एकत्र होकर सशक्त परेड का प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने पी.टी. अभ्यास के अंतर्गत विभिन्न शारीरिक क्रियाएं एवं व्यायाम किए, जिससे उनकी फिटनेस और तैयारी का स्तर स्पष्ट झलकता है। पुलिस अधीक्षक ने परेड व पी.टी. प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षणरत सिपाही ...