सुपौल, अगस्त 5 -- कजरा,एक संवाददाता। प्रेम, पवित्रता व साकारात्मक सोच को बढ़ावा देने का त्योहार है रक्षाबंधन। उक्त बातें कजरा स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला की संचालिका बी.के.बहन सुश्री संतोषी ने कहीं । आज उपस्थित भाई बहनों को निराकार शिव बाबा का संदेश सुनाते हुए उन्होंने कहा कि हर मनुष्य में मनुष्यता बरकरार रखने के लिए आत्मिक व रुहानी ज्ञान को समझना परमावश्यक है। मौजूदा वक्त में दुनिया बारुद की ढेर पर है। चारो ओर विध्वंसक नजारा दिख रहा है। कहीं युद्ध तो कहीं प्राकृतिक आपदा से इंसानों को अनचाहे जुझना पड़ रहा है। ऐसे में साकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जाय तो यह विध्वंसक नजारे से निजात मिल सकता है। ब्रह्माकुमारी बहनें शिव बाबा का ज्ञान बांटकर खुशी व शांति के लिए प्रयास कर रही है। यही कारण है कि ब्रह्मा कुमारी बहनें अपने सेन्टर के अलावे बस स्टाप...