भागलपुर, अगस्त 10 -- सूर्यगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में शहीद-द्वार के पास एन एच80 पर शनिवार की सुबह में करीब आठ बजे एक सांढ़ के हमले से 65 वर्षीया एक वृद्धा की मौत हो गई तथा वाइक सवार तीन लोग भी घायल हो गए। दो वाइक सवार भागने में सफल हो गए।मृतक वृद्धा की पहचान इस थाना क्षेत्र के टोरलपुर पंचायत के निस्ता गांव निवासी बच्ची देवी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय नंदलाल राम की पत्नी थीं। थानाध्यक्ष भगवान राम के साथ एस आई अमित कुमार एवं अमित कुमार ने पुलिस बलों के साथ सीएचसी जाकर घटना की तहकीकात की एवं शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष ने पुष्टि की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्धा किसी काम से बाजार आई थी।वह अकेली आई थी।उसी समय एक सांढ़़ ने मृतका बच्ची देवी पर हमला कर उन्हें सड़क पर पटक दिया। इसी बीच एक तेज रफ्तार से वाइक आ रही थी।इसमें ...