भागलपुर, अगस्त 18 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि जिले में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आमजन की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बारिश और बाढ़ के कारण खेतों में पानी जमा हो जाने से उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिससे बाजारों में आपूर्ति कम हो गई है। यही कारण है कि मात्र सात दिनों में ही सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो चुके हैं। स्थानीय मंडियों में सब्जियों के भाव सुनकर उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है। टमाटर जहां पहले 60 रुपये किलो था, वहीं अब 100 रुपये किलो बिक रहा है। फूलगोभी 80, भिंडी 60, परवल 90, करेला 50 और शिमला मिर्च 300 रुपये किलो तक पहुंच गई है। धनिया पत्ता तो 400 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए हरी सब्जियों को खरीदना नामुमकिन हो गया है। सब्जी...