अररिया, अक्टूबर 14 -- गर्भवती महिला की टोटो पर हुई डिलीवरी से फैली गंदगी, कर्मियों में झगड़ा लखीसराय। एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल लखीसराय में सोमवार की शाम स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती नजर आई। बताया जाता है कि एक गर्भवती महिला की डिलीवरी अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर ही टोटो वाहन में हो गई। प्रसव के बाद मुख्य गेट के आसपास गंदगी फैल गई, लेकिन मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों ने सफाई करने से इंकार कर दिया, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार, जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा संचालित सफाई कर्मी दल और ओपीडी में तैनात सफाई कर्मियों के बीच जिम्मेदारी को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मनमानी का आरोप लगाया। बताया गया कि जीविका दीदी समूह की कुछ कर्मियों ने कहा कि जब सफाई के लिए पैसा लिया ज...