भागलपुर, दिसम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बढ़ती ठंड ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को जहां कंबल उपलब्ध करा दिया जाता है, वहीं उनके साथ आए परिजन कड़कड़ाती रात में बिना किसी व्यवस्था के ठिठुरते नजर आते हैं। गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे सदर अस्पताल के एसएनसी यू वार्ड के पास और अस्तित्व मंदिर के बगल में कई परिजन आग जलाकर खुद को गर्म रखने का प्रयास करते देखे गए। परिजनों ने बताया कि अस्पताल परिसर में ठंड से बचने के लिए कोई सुविधा नहीं है। "मरीज को तो कंबल मिल जाता है, लेकिन हम लोग पूरी रात ठंड में इधर-उधर घूमते रहते हैं। मजबूरी में पत्ते, लकड़ियाँ या जो भी मिल जाए, उसे जलाकर आग तापते हैं,एक परिजन ने कहा। परिजनों का कहना था ...