सुपौल, अगस्त 5 -- कुछ चिकित्सक को जेनरल व इमरजेंसी दोनों ड्यूटी तो कुछ को सिर्फ इमरजेंसी में ड्यूटी लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल का चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। रोस्टर मरीज की सुविधानुसार न होकर चोरी और सीनाजोड़ी के तर्ज पर तैयार किया गया है। सदर अस्पताल का वर्तमान चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर पूरे तरीके से मनमानी करने वाले चिकित्सक के प्रबंधन पर हावी होने का प्रत्यक्ष प्रमाण के रूप में देखा जा रहा है। रोस्टर नियमित ड्यूटी करने वाले को हतोत्साहित एवं मनमानी करने वाले चिकित्सक को प्रोत्साहित करने वाला है। मनमानी व लापरवाही वाले चिकित्सक के मन मुताबिक तैयार ड्यूटी रोस्टर के बावजूद लगातार अनुपस्थिति के बाद प्रबंधन को मजबूरन एक चिकित्सक को ड्यूटी रोस्टर से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है। उसके बाद भी बचे चि...