भागलपुर, अक्टूबर 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुंगेर जिला प्रभारी रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला के दशरथ नंदन कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने इस्तीफा देने की विधिवत घोषणा की। उनके साथ कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी इस्तीफा दिया है और वे श्री अशोक के साथ हैं। श्री अशोक ने कहा कि इस आशय का एक आवेदन पत्र लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सोमवार को दिया गया है। आवेदन पत्र में श्री अशोक ने कहा है कि लगातार पांच वर्षों के रात -दिन सेवा के बाद भी भी दल में वे अपना स्थान नहीं बना सके। इस स्थिति में अब दल में रहने का कोई औचित्य नहीं है। इस कारण से दलीय प्रतिबद्धता से मुक्त किया...