भागलपुर, नवम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से रविवार को यातायात पुलिस की टीम ने शहीद द्वार के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, नो पार्किंग तथा बिना आवश्यक कागजात वाले वाहनों पर कार्रवाई की। अभियान के तहत करीब 24,000 रुपए का चालान काटा गया। यातायात प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिले में लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने कहा, सुधर जाओ और हेलमेट लगाकर चलाओ गाड़ी, नहीं तो पकड़े जाने पर कटेगा चालान। हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है, इसे पहनने से कोई परेशानी नहीं होती। उन्होंने आगे बताया कि स...