भागलपुर, अगस्त 24 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में बारिश के कारण संपर्क सड़क पर कीचड़ व पानी जमा होने से यात्रियों को कठिनाई हो रही है। इस बाजार में कई दुकानें हैं और ग्राहकों का रोज आना होता है। संपर्क सड़क एनएच 80 से मिलती है। यात्री वाहन भी चलते हैं। थोड़ी-सी बारिश में भी सड़क पर पानी व कीचड़ जमा हो जाता है। नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा भी ठीक से सफाई नहीं करने की शिकायत है। यहां रोज ही बारिश पड़ ही जाती है। इससे मानूचक, कटेहर, चकमसकन आदि जगहों पर जल-जमाव से परेशानी है। कई वार्डों में नाला निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। ऐसे में लोगों ने नाली का निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...