लखीसराय, नवम्बर 18 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक संसार पोखर का सौंदर्यीकरण पिछले कई वर्षों से राजनीतिक और प्रशासनिक उलझनों में फंसा हुआ है। जिले के प्रमुख जलस्रोतों में शामिल यह पोखर स्थानीय लोगों के लिए न सिर्फ पेयजल पुनर्भरण का साधन रहा है, बल्कि आस-पास के निवासियों के लिए घूमने-टहलने का प्रमुख स्थल भी माना जाता है। बावजूद इसके, योजनाएं पास होने के बाद भी आज तक इसके जीर्णोद्धार की दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया है। बता दें कि सबसे पहले नगर परिषद लखीसराय ने संसार पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर एक विस्तृत योजना तैयार की थी। इस योजना में पोखर के चारों ओर घेराबंदी, पाथवे निर्माण, लाइटिंग, साफ-सफाई, जल संरक्षण, हरित पट्टी तैयार करने और पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था जैसे प्रावधान शामिल थे। नगर...