भागलपुर, सितम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन है और पूरे जिले भर में मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ की जा रही है। मंदिरों और घरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु मां चंद्रघंटा की आराधना कर परिवार व समाज में सुख-शांति, साहस और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।मान्यता है कि मां चंद्रघंटा को शांति और वीरता का प्रतीक माना जाता है। उनके माथे पर अर्धचंद्र के आकार की घंटी विराजमान रहती है, जिस कारण उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। देवी की सवारी शेरनी है, जो शक्ति और पराक्रम का संदेश देती है। धार्मिक परंपरा के अनुसार इस दिन मां को दूध एवं दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार जब देवताओं और असुरों के बीच भयंकर युद्ध छिड़ा, तब मां दुर्...