भागलपुर, जनवरी 11 -- लखीसराय। शिक्षक संघ भवन के प्रशाल में अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में रविवार को कार्य समिति की एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने एवं सदस्यता अभियान को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष सहदेव प्रसाद सिंह ने की जबकि संचालन अनुमंडल सचिव सुशांत कुमार ने किया। इस दौरान सभी प्रखंड सचिवों को लाल रसीद उपलब्ध कराई गई तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे एक माह के भीतर अधिक से अधिक शिक्षकों को संघ की सदस्यता दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला अध्यक्ष राम किंकर सिंह, जिला सचिव रामलोचन, महेश मंडल, संयुक्त सचिव ज्ञान प्रकाश, प्रमंडलीय कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार, रामप्रवेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रारंभिक शिक्षक उपस्थित रहे। इसी क्रम में शिक्षक संघ की...