भागलपुर, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से लखीसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की शाम को भी जिले के कई थाना क्षेत्रों, जिनमें कवैया थाना, नगर थाना, सूर्यगढ़ा, चानन, बड़हिया सहित ग्रामीण इलाकों के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बलों ने शहर एवं गांव के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान आम लोगों से जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी ...