भागलपुर, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। गुरुवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने संयुक्त रूप से शहर एवं ग्रामीण इलाकों में मार्च करते हुए लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। शहरी क्षेत्र में कबैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर शहीद द्वार, पंजाबी मोहल्ला, पुरानी बाजार, कचहरी रोड सहित मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ। मार्च के दौरान पुलिस बल ने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया। लोगों से अपील की गई कि वे बिना किसी...