भागलपुर, नवम्बर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार की अहले सुबह शहीद द्वार के पास उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब रेलवे द्वारा पुल के पास लगाए गए गार्डर को एक ओवरलोडेड ट्रक ने टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। घटना के बाद मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई और लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह शहर से एक ओवरलोडेड ट्रक गुजर रहा था। पुल के पास रेलवे द्वारा सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेटिंग में ट्रक का अगला हिस्सा फंस गया। ट्रक चालक ने जब वाहन को आगे बढ़ाने की कोशिश की तो बैरिकेटिंग का लोहा जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गया। लोहे के गिरते ही सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों ने मौके पर प...