भागलपुर, अगस्त 25 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। शहर में यातायात व्यवस्था लगातार बदहाल होती जा रही है। प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने के दावे के बावजूद सड़कों पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सबसे बड़ी समस्या ई-रिक्शा और टेंपो चालकों की मनमानी से उत्पन्न हो रही है। करीब छह माह पूर्व जिला प्रशासन ने शहर में अलग-अलग रूटों के लिए ई-रिक्शा और टेंपो को कलर कोडिंग की व्यवस्था लागू की थी, ताकि जाम की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके। लेकिन हकीकत यह है कि इस नियम का पालन चालक नहीं कर रहे हैं। टेंपो और टोटो चालक जिस रूट का परमिट होता है, उस पर चलने के बजाय अपनी मनमर्जी से कहीं भी सवारी उठाते और छोड़ते हैं। खासकर पुरानी बाजार से लेकर नया बाजार तक बिना रोक-टोक टोटो चलते हैं। परिणामस्वरूप मुख्य मार्ग पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे रोजाना...