भागलपुर, नवम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में जाम की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। स्थिति यह है कि रविवार जैसे अपेक्षाकृत शांत दिन में भी नया बाजार इलाके में भारी जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार जाम का मुख्य कारण टोटो चालकों द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों के कोनों पर मनमाने ढंग से वाहन रोककर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना है। इससे सड़क पर अवरोध उत्पन्न होता है और पीछे खड़े वाहन लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं, बावजूद इसके टोटो चालक अपनी जगह से तब तक नहीं हटते जब तक उनका यात्री पूरा न हो जाए। जिला पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा लगातार समझाने के बावजूद टोटो चालकों पर इसका खास प्रभाव नहीं दिख रहा है। शहरवासियों का कहना है कि यदि केवल इन वाहनों पर ही सख्ती से नियंत्रण किया जाए तो 60 प्रतिशत जाम की समस्या अपने-आप खत्म हो सकती है। लेकि...