भागलपुर, नवम्बर 23 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। जिले के तेतरहाट थानाक्षेत्र अंतर्गत शरमा चौक पर शनिवार की संध्या तेतरहट पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिस दौरान शरमा चौक से एक युवक को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान गौसगंज निवासी नगीना मलिक के पुत्र मुन्ना मलिक के रूप में हुई है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष इलू उपाध्याय ने बताई की हंगामा कर रहे शराबी की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाने को दी गई थी। सूचना के आधार पर एएसआई धर्मेंद्र कुमार द्वारा कार्रवाई की गई जहां से शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया गया। मेडिकल जांच में डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की है जिसके बाद रविवार को न्यायालय में उपस्थापन हेतु न्यायिक सुरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...