भागलपुर, दिसम्बर 4 -- बड़हिया। प्रखंड क्षेत्र में शराब, शराबी और शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम एक युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान जैतपुर निवासी बहादुर सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि युवक शराब के नशे में शोर-शराबा कर रहा था। स्थिति बिगड़ने पर उसके परिजनों ने ही डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और युवक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए युवक को अगले दिन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...