भागलपुर, नवम्बर 13 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। तेतरहट थानाक्षेत्र के तेतरहट निवासी सुषमा देवी ने बुधवार को अपने शराबी पति की हरकतों से तंग आकर अनोखा कदम उठाया। उसने शराब के नशे में रोजाना मारपीट करने वाले पति सोनी कुमार को एक कमरे में बंद कर दिया और अपने बच्चों के साथ थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। थाने में पहुंची सुषमा देवी ने बताया कि उसका पति रोजाना शराब पीकर घर में झगड़ा करता है और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार करता है। बार-बार समझाने के बावजूद जब वह नहीं सुधरा तो उसने मजबूर होकर यह कदम उठाया। महिला की शिकायत पर थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचकर आरोपी पति सोनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में ...