भागलपुर, जुलाई 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में व्यापारिक गतिविधियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को लखीसराय के समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विकास कुमार सहित शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यवसायियों ने भाग लिया। बैठक में जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम और व्यवसायिक हितों की सुरक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के हर व्यवसायी की सुरक्षा जिला पुलिस की प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस सतर्क एवं संवेदनशील है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे स्वयं भी सजग रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की...