भागलपुर, अगस्त 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नेता प्रतिपक्ष, केंद्र, राहुल गांधी एवं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लखीसराय आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर पूर्व-रात्रि से ही शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई थी। इसी क्रम में सभी होटलों, लॉज और चौक-चौराहों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार शहर के सभी थाना अध्यक्षों को विशेष टीम बनाकर होटलों की जांच का निर्देश दिया गया। टीमों ने रातभर अभियान चलाकर होटलों और लॉजों को पूर्ण रूप से खंगाला। वहां ठहरे सभी व्यक्तियों का विवरण दर्ज किया गया और उनके पहचान पत्र की जांच की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं होने दी जाएगी। इसी के साथ शहर की सड़कों और मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघ...