भागलपुर, अगस्त 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के झुलोना गांव में गुरुवार को महागठबंधन समर्थकों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुटे और अपने नेता बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। हाथों में झंडे और नारों की गूंज से पूरा इलाका चुनावी माहौल में डूब गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "वोट कटवा पार्टियों ने आप लोगों का वोट का अधिकार छीन लिया है। मतदाता सूची से नाम काटे जाने का सीधा असर आपके अधिकारों और सुविधाओं पर पड़ेगा। अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं रहेगा तो आप सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाएंगे। न आपको राशन मिलेगा, न पेंशन और न ही अन्य योजनाओं का लाभ। यही सरकार की मंशा है कि कम से कम लो...