भागलपुर, सितम्बर 28 -- लखीसराय। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिकनेक्ट लखीसराय कार्यक्रम का चौथा संस्करण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लखीसराय की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों और स्थानीय कला को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष के दौरान पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी रवि राज पटेल द्वारा प्रस्तुत की गई। इसमें लखीसराय में बाल फिल्म महोत्सव, राज्य स्तरीय युवा उत्सव और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों को पर्यटन से जोड़ने जैसे प्रयासों को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर लखीसराय के प्रवासियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुझाव दिए। शांतिनिक...