अररिया, सितम्बर 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि जिले में इस बार विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जगह-जगह पंडालों का निर्माण किया गया है और मूर्तियों की सजावट का कार्य तेजी से हो रहा है। विशेषकर नया बाजार स्थित बाजार समिति के आगे भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जहां आकर्षक रोशनी और सजावट की गई है। बिजली विभाग की ओर से जिले के सभी पावर ग्रिड को विशेष रूप से रोशनी से सजाया गया है। वहीं हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल और सुविधा दुकानों में भी पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को रंगीन लाइटिंग और फूलों से सजाना शुरू कर दिया है। औद्योगिक प्रतिष्ठानों और स्थानीय बाजारों में भी पूजा के अवसर पर अलग-अलग तरह की सजावट की जा रही है। आयोजन समितियों क...