अररिया, नवम्बर 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर लखीसराय जिले में महिला, युवा और दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्रों की विशेष व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों पर सभी कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि महिलाओं, युवाओं और दिव्यांग मतदाताओं को बिना किसी असुविधा के मतदान का अवसर मिल सके। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि इन विशेष केंद्रों पर सभी कर्मियों को मतदान दिवस से पहले आवश्यक सभी सामग्री जैसे मतपत्र, रजिस्टर, सील, स्याही, मास्क, दस्ताने आदि उपलब्ध कराए गए हैं तथा प्रत्येक सामग्री का मिलान कर सुनिश्चित किया गया है कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कमी न रहे स्पेशल प्रशिक्षण दिया गया है ताकि महिलाओं, युवाओं और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की असुव...