भागलपुर, सितम्बर 1 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा भा.प्र.से. की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। यह बैठक निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत बुलाई गई थी, जिसकी अहर्ता तिथि 01 जुलाई 2025 तय की गई थी।बैठक में आयोग की ओर से बताया गया कि 01 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक तीसरे चरण के तहत वोटर सत्यापन कार्य शुरू हो गया है, जिसमें पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार कराने या नाम हटाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए फॉर्म-6 सहित अन्य आवश्यक प्रपत्र भरने पर जोर दिया गया, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न हो। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि 30 सितम्बर 2025 को अंतिम मतदाता ...