भागलपुर, सितम्बर 8 -- लखीसराय।एक प्रतिनिधि बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में हुई इस बैठक में पहले चरण में सूर्यगढ़ा विधानसभा तथा दूसरे चरण में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सूर्यगढ़ा आरओ सितु शर्मा, एसडीएम प्रभाकर कुमार एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप मतदान केंद्रों पर अस्सूर्ड मिनिमम फेसिलिटी की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। इसमें दिव्या...